Advertisement

तिरंगा उल्टा पकड़ने पर ट्विटर पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

लॉर्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर अक्षय कुमार भी भारत का उत्साह बढ़ने के लिए मैदान में थे
तिरंगा उल्टा पकड़ने पर ट्विटर पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

रविवार का दिन भारत की महिला क्रिकेट टीम के लिए बुरा रहा। जहां एक ओर उन्हें इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा वहीं एक और वजह से ये मैच सुर्खियों में रहा। वजह रहे अक्षय कुमार। ताजा-ताजा अपनी देशभक्ति और राष्ट्रीय भावनाओं के लिए लोकप्रिय हुए अक्षय कुमार को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया गया।

लॉर्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर अक्षय कुमार भी भारत का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में थे। लेकिन उनसे एक चूक हो गई। उन्होंने तिरंगा उल्टा पकड़ रखा था। ट्विटर वालों को तो बहाना चाहिए। वे अक्षय का मजाक बनाने लगे। हालांकि बाद में अक्षय ने ट्वीट कर माफी भी मांग ली।


मैच के बाद अक्षय टीम के सदस्यों से मिलने भी पहुंचे। वैसे यह भी बता दें कि उनकी फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' अभी रिलीज होनी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad