Advertisement

एक्सक्लूसिव- दूरदर्शन के महानिदेशक का नाम तय लेकिन घोषणा में देरी

लंबे समय में दूरदर्शन के महानिदेशक के नाम को लेकर चल रही कवायद खत्म होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इस पद के लिए वर्तमान कार्यकारी महानिदेशक के नाम को ही मंजूर किए जाने का प्रस्ताव है लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद ही इसकी घोषणा की जाएगी।
एक्सक्लूसिव-  दूरदर्शन के महानिदेशक का नाम तय लेकिन घोषणा में देरी

सूत्रों के मुताबिक दूरदर्शन के महानिदेशक के पद को लेकर कई आईएएस भी लॉबिंग कर रहे थे। देरी की एक वजह यह भी है। लगभग एक साल से इस पद को कार्यकारी महानिदेशक के तौर पर सी. लालरोसंगा देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक लालरोसंगा को पूर्णकालिक महानिदेशक बनाया जा सकता है। यह पहली बार नहीं है कि दूरदर्शन और प्रसार भारती में नियुक्तियों को लेकर देरी हो रही है। इससे पहले भी कई बार इस पद पर नियुक्तियों को लेकर देरी होती रही है।

इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी सवाल उठते रहे हैं कि आखिरकार इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति को लेकर सरकार देरी क्यों कर रही है। क्योंकि दूरदर्शन सरकार के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का प्रमुख जरिया भी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार-प्रसार पर ध्यान भी देते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad