सूत्रों के मुताबिक दूरदर्शन के महानिदेशक के पद को लेकर कई आईएएस भी लॉबिंग कर रहे थे। देरी की एक वजह यह भी है। लगभग एक साल से इस पद को कार्यकारी महानिदेशक के तौर पर सी. लालरोसंगा देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक लालरोसंगा को पूर्णकालिक महानिदेशक बनाया जा सकता है। यह पहली बार नहीं है कि दूरदर्शन और प्रसार भारती में नियुक्तियों को लेकर देरी हो रही है। इससे पहले भी कई बार इस पद पर नियुक्तियों को लेकर देरी होती रही है।
इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी सवाल उठते रहे हैं कि आखिरकार इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति को लेकर सरकार देरी क्यों कर रही है। क्योंकि दूरदर्शन सरकार के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का प्रमुख जरिया भी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार-प्रसार पर ध्यान भी देते हैं।