Advertisement

अनुष्का शंकर की झोली में गिरेगा ग्रैमी

यह लगातार पांचवीं बार है कि सितार वादक अनुष्का शंकर को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इस बार यह नामांकन उनके एलबम होम को मिला है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार वह विजेता होंगी। उनके साथ एक और भारतीय मूल निर्देशक आसिफ कपाड़िया भारतीय मूल को भी उनके वृत्तचित्र एमी के के लिए इस सूची में शामिल किया गया है।
अनुष्का शंकर की झोली में गिरेगा ग्रैमी

ग्रैमी अवॉर्ड में नामांकन पाना भी अपने आप में एक उपलब्धि है। अनुष्का शंकर को उनके होम एलबम के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत अलबम की श्रेणी में नामांकन मिला है। यह अलबम पूरी तरह भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित है जिसमें भारतीय राग के कुछ पहलुओं को खूबसूरती से संगीतबद्ध किया गया है।

अनुष्का ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, पांचवां ग्रैमी नामांकन मिलने से खुश हूं। होम जैसे पारंपरिक अलबम को पहचान मिलने से शुक्रगुजार हूं और मेरे सहयोगियों के प्रति आभार जताना चाहती हूं। साथ ही अपने पिता और गुरु के प्रति भी आभार जताना चाहती हूं। होम में दो राग हैं जिनमें एक अनुष्का के दिवंगत पिता रवि शंकर की उत्पत्ति है। इस श्रेणी में अनुष्का का यह पांचवा ग्रैमी नामांकन है।

भारतीय-ब्रिटिश निर्देशक कपाड़िया को सर्वश्रेठ संगीत फिल्म की श्रेणी में नामांकित किया गया है। उनको यह नामांकन दिवंगत पॉप गायिका एमी वाइनहाउस पर आधारित डॉक्यूमेंट्री एमी के लिए मिला है।

भारतीय मूल के संगीतकार जेफ भास्कर को दो श्रेणियों रिकॉर्ड ऑफ द ईयर तथा प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है।

इस बार जिन नए कलाकारों को नामांकित किया गया है उनमें कर्टनी बर्नेट, जेम्स बे, सैम हंट, टोरी केली तथा मेगन टेनोर प्रमुख हैं। 58वां ग्रैमी पुरस्कार समारोह 15 फरवरी 2016 को आयोजित होगा।

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad