Advertisement

भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया: खेमका हत्याकांड पर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके आवास के...
भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया: खेमका हत्याकांड पर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘‘भारत की अपराध राजधानी’’ बना दिया है।

गांधी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं बल्कि राज्य को बचाने के लिए होगा।

भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में गोपाल खेमका की हत्या का मामला उठाते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है- भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम।"

'बिहार बचाने के लिए वोट'

इसके अलावा राहुल गांधी ने आगे कहा, "बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का - जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।"

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी प्रसाद यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी जंगल राज- जंगल राज का रट लगाने से पहले मुख्यमंत्री जी से पूछें कि इस तरह की हत्याएं हर दिन बिहार में क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि राजद परिवार इस दुख की घड़ी में स्वर्गीय गोपाल खेमका के परिवार के साथ खड़ा है। इंसाफ और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर हम सहायता और सहयोग करने के लिए तैयार है। साथ ही जल्द से जल्द इस हत्याकांड का सच और सच्चाई सामने लाने के लिए जल्द से जल्द जांच कराये जाने की मांग की है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad