Advertisement

'भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है, खुशी है कि ट्रम्प ने सच कहा': राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला...
'भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है, खुशी है कि ट्रम्प ने सच कहा': राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था "मृत" है, क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को नष्ट कर दिया है।

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी दावा किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता होगा और ट्रंप इसे परिभाषित करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें करने के लिए कहेंगे।

गांधी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद आई है, जिसमें उन्होंने भारत और रूस को "मृत अर्थव्यवस्थाएं" कहा था।

ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को "मृत" बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर, गांधी ने कहा, "वह सही हैं, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य बताया है।" 

गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अरबपति गौतम अडानी की मदद करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

राहुल ने कहा, "विदेश मंत्री भाषण देते हैं कि हमारी विदेश नीति प्रतिभाशाली है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है और दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है, और तीसरी बात यह है कि जब आप दुनिया भर में प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता। वे देश कैसे चला रहे हैं? उन्हें नहीं पता कि देश कैसे चलाया जाता है।"

मंगलवार को लोकसभा में मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न तो ट्रंप का नाम लिया और न ही चीन का। उन्होंने कहा, "उन्होंने (मोदी ने) यह नहीं कहा कि किसी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। ट्रंप पहलगाम हमले के पीछे रहे पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख के साथ दोपहर का भोजन कर रहे हैं और वे कह रहे हैं कि उन्हें बड़ी सफलता मिली है। यह कौन सी सफलता है?"

उन्होंने कहा, "ट्रंप 30 बार कह चुके हैं कि मैंने (भारत और पाकिस्तान के बीच) युद्धविराम करवाया। ट्रंप ने कहा कि भारत के पांच विमान मार गिराए गए, अब वह कह रहे हैं कि मैं 25 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा। क्या आपने पूछा कि मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं, क्या कारण है? नियंत्रण किसके पास है?"

गांधी ने आगे कहा कि आज भारत के सामने मुख्य मुद्दा यह है कि सरकार ने देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को "नष्ट" कर दिया है। उन्होंने कहा, "वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ़ एक व्यक्ति - अडानी - के लिए काम करते हैं। सभी छोटे व्यवसाय ख़त्म हो गए हैं।"

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि यह सौदा होगा और ट्रम्प तय करेंगे कि यह सौदा कैसे होगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी वही करेंगे जो ट्रम्प उनसे करने को कहेंगे।’’

बाद में, एक्स पर एक पोस्ट में गांधी ने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है। मोदी ने इसे मार डाला। 1. अडानी-मोदी साझेदारी। 2. नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी। 3. असफल 'असेम्बल इन इंडिया'। 4. एमएसएमई का सफाया। 5. किसान कुचले गए।"

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि उनके पास नौकरियां नहीं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad