Advertisement

भारतीय महिला ने साड़ी पहनकर की स्काई डाइविंग, बनाया रिकॉर्ड

एडवेंचर की शौकीन पुणे की पद्मश्री शीतल राणे महाजन ने थाइलैंड में परंपरागत महाराष्ट्र की नौवारी साड़ी...
भारतीय महिला ने साड़ी पहनकर की स्काई डाइविंग, बनाया रिकॉर्ड

एडवेंचर की शौकीन पुणे की पद्मश्री शीतल राणे महाजन ने थाइलैंड में परंपरागत महाराष्ट्र की नौवारी साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करने वाली पहली भारतीय महिला बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

सोमवार को अपनी लैंडिंग से पहले थोड़ा लड़-खड़ाई राणे महाजन ने कहा कि अनुकूल मौसम होने की वजह से वह विश्व प्रसिद्ध पर्यटक रिजॉर्ट पट्टाया के ऊपर एक विमान से लगभग 13 हजार फीट की ऊंचाई से दो बार छलांग लगाने में कामयाब रहीं। वह कहती हैं, ‘पहले साड़ी पहनना, इसके ऊपर पैराशूट पहनना, फिर सेफ्टी गियर, संचार सामग्री, हेल्मेट, चश्मा, जूते इत्यादि पहनने और लगाने ने स्काइ डाइविंग को चुनौतीपूर्ण बना दिया था। उनका कहना है कि वह अगले महीने आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ अलग करना चाहती थी। इसलिए स्काइ-डाइविंग के लिए नौवारी साड़ी पहनने का फैसला लिया।  यह साड़ी करीब 8.25  मीटर लंबी है,  जो आम भारतीय साड़ियों से ज्यादा लंबाई की है। गौरतलब है कि कि नौवारी साड़ी महाराष्ट्र में विशेष तरीके से पहनी जाने वाली साड़ी है।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad