टीवी शो 'बिग बॉस' से सुर्खियों में आए स्वामी ओम की दिल्ली में जंतर-मंतर पर पिटाई हुई। इसके पहले भी कई मौके ऐसे आ चुके हैं, जब स्वामी ओम की पिटाई हो चुकी है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को दिल्ली में हुआ। दिल्ली के जंतर-मंतर पर नेशनल पैंथर पार्टी के सदस्य जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी यहां स्वामी ओम भी पहुंच गए। जबिक स्वामी ओम को बुलाया भी नहीं गया था। स्वामी ओम अपने एक सहयोगी के साथ जंतर-मंतर पर पहुंच गए।
प्रदर्शन के दौरान स्वामी को देखकर कुछ महिलाओं ने उनका विरोध किया। खुद को घिरा देखकर स्वामी ओम ने वहां से भागना ही ठीक समझा। लेकिन फिर भी घिर गए। एक महिला ने स्वामी ओम को तमाचा भी जड़ दिया।
स्वामी ओम के एक सहयोगी ने बीच-बचाव करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने स्वामी ओम के सहयोगी की भी धुनाई की। इस बीच स्वामी ओम एक कोने में दुबक गए। तभी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्वामी ओम और उनके सहयोगी को बड़ी मुश्किल से भीड़ से बचाया।