टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब विराट के प्रशंसक कभी भी अपने स्टार के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं यानी 6 जून को कप्तान कोहली का वैक्स स्टैच्यू भी अब दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम का हिस्सा बन गए हैं।
आज ही विराट के वैक्स स्टैच्यू का कनॉट प्लेस में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में अनवारण होगा। वैक्स स्टैच्यू को लेकर विराट काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। विराट ने खुद ये खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की है। विराट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो इसको लेकर कितने एक्साइटेड हैं। विराट ने लिखा, '6 जून आओ स्टैच्यू स्टैच्यू खेलें। मैडम तुसाद का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं।'
इस स्टैच्यू में विराट वनडे टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके हाथ में एमआरएफ का बैट है। विराट के स्टैच्यू को काफी रियल बनाने की कोशिश की गई है और उनके हाथ में टैटू भी साफ नजर आ रहे हैं। विराट के स्टैच्यू को शॉट खेलने की पोजिशन में बनाया गया है। इससे पहले इस मैडम तुसाद में कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के वैक्स स्टैच्यू भी मौजूद हैं।
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक व निदेशक अंशुल जैन ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि यहां क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति लोगों में किस प्रकार का जुनून है। कोहली आज के क्रिकेट के स्टार हैं और विश्व भर में उनके प्रशंसकों की भरमार है। इस प्यार के बढ़ने के कारण ही मैडम तुसाद दिल्ली में शामिल करना एक जरूरी फैसला हो गया।'
अंशुल ने कहा कि कोहली के पुतले के निर्माण में छह माह का समय लगा और 20 कलाकारों ने मिलकर उनके इस मोम के पुतले को तैयार किया। इसके लिए उनके 200 नाप लिए गए और कई फोटो भी खींची गई। उनका यह पोज उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है।
अंशुल ने कहा कि पुतले की एक फोटो उन्होंने कोहली को भेजी थी, जिसके देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बेहद खुश हुए। कोहली ने कहा, 'मैं इसके लिए किए गए काम और प्रयास की सराहना करता हूं। मैडम तुसाद का मुझे चुनना जीवन का एक अतुलनीय अनुभव है। प्रशंसकों के प्यार और समर्थन का मैं आभारी हूं।'
गौरतलब है कि कोहली को अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तीन पुरस्कार मिल चुके हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है। इसके पहले मैडम तुसाद म्यूजियम की ओर से विश्व विख्यात कलाकारों की एक टीम ने कोहली से मिलकर उनका नाप लिया था।