Advertisement

बंगाल चुनाव: ड्रग्स और शराब भी कर रही है काम, 250 करोड़ का खेल

देश में चुनावों के दौरान पैसे, शराब बंटना आज भी बड़ी चुनौती है। राजनीतिक दल मतदाताओंको लुभाने के लिए...
बंगाल चुनाव: ड्रग्स और शराब भी कर रही है काम, 250 करोड़ का खेल

देश में चुनावों के दौरान पैसे, शराब बंटना आज भी बड़ी चुनौती है। राजनीतिक दल मतदाताओंको लुभाने के लिए धनबल के इस्तेमाल से परहेज नहीं करते। अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में करीब ढाई सौ करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।

पश्चिम बंगाल के एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर संजय बसु ने बताया कि अभी तक राज्य में 248.9 करोड़ रुपये के मूल्य की नकदी और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। इनमें 37.72 करोड़ रुपये कैश, 9.5 करोड़ रुपये की शराब और 114.44 करोड़ रुपये की ड्रग्स शामिल हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 17 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था। इसमें 79.9 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। पहले चरण में राज्य की 30 सीटों पर चुनाव हुआ।  राज्य में दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा। बंगाल में कुल आठ चरणों में मतदान होना है। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad