Advertisement

"जनता का जनादेश स्वीकार, पार्टी जो कहेगी, वो करूंगा": सिराथू से चुनाव हारने के बाद बोले केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में अपनी सीट से हार का सामना करना...

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में अपनी सीट से हार का सामना करना पड़ा है। इसपर टिप्पड़ी करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और पार्टी उनसे जो भी करने को कहेगी वह करेंगे।

मौर्य सिराथू विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से 7,337 मतों से हार गए। मौर्य को जहां 98,941 वोट मिले, वहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी को 1,06,278 वोट मिले। मौर्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, "मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी मुझसे जो भी करने को कहेगी, वह करूंगा।"

उन्होंने कहा कि "पूरी विनम्रता के साथ, मैं सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं। मैं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभारी हूं और उन मतदाताओं के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे वोट दिया है।"

केशव प्रसाद ने आगे कहा, "यह हमारे लिए खुशी का क्षण है कि उत्तर प्रदेश और तीन अन्य राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण भाजपा ने एक बार फिर सरकार बनाई है।" मौर्य ने 2012 में सिराथू सीट जीती थी लेकिन 2017 का चुनाव नहीं लड़ा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad