Advertisement

कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है न्यू इंडिया का मोदी मॉडल

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का दौर चल रहा है। इसके मद्देनजर सभी...
कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है न्यू इंडिया का मोदी मॉडल

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का दौर चल रहा है। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में भी लगी हुई हैं। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "साल 2013-14 में भाजपा की सम्पत्ति 780 करोड़ थी वहीं साल 2019-20 में बढ़कर 4,847 करोड़ पर पहुंच गई है। 

सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि इन सालों में देश का गरीब और मध्यम वर्ग और गरीब हो रहा है, केवल बीजेपी की ही संपत्ति में 550 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि यही है “न्यू इंडिया” का “मोदी मॉडल”. मोदी राज में हमारा देश वाकई बदल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad