Advertisement

आज आएंगे लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे, जानें ये कब पास हुआ और कब फेल

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के खत्म होते ही रविवार यानी आज एग्जिट पोल हमारे सामने होंगे। भले ही 23 मई को...
आज आएंगे लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे, जानें ये कब पास हुआ और कब फेल

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के खत्म होते ही रविवार यानी आज एग्जिट पोल हमारे सामने होंगे। भले ही 23 मई को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल यह संकेत देंगे कि हवा का रुख किस ओर है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि मतदाताओं की नब्ज टटोलने की यह कवायद कितनी सटीक बैठती है..

देश में अमूमन हर आम चुनाव, उपचुनाव या विधानसभा चुनावों के खत्म होने के साथ ही पोस्ट पोल और एग्जिट-पोल को लेकर विशेष उत्सुकता देखी जाती है। राजनीतिक दलों में भी एग्जिट पोल और पोस्ट पोल को लेकर आम लोगों की तरह ही ललक दिखती है। सियासी पार्टिया एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से ही अपना गणित तलाशने मे जुट जाते हैं। एग्जिट पोल का अनुमान कई बार सही बैठता है तो कई बार गलत। 2004 से लेकर 2014 तक के एग्जिट पोल पर नजर डालते हैं।

2004 के एग्जिट पोल और नतीजे

2004 के चुनावी सर्वे में सारी एजेंसियों के आकलन नाकाम हो गए थे। सभी एजेंसियों ने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा देने वाली एनडीए को दोबारा जनादेश मिलने का अनुमान लगाया था। नतीजे के दिन एनडीए 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी। एनडीए 189 सीटों तक सिमट कर रह गई थी। इस चुनाव में 222 सीटें हासिल करने वाली यूपीए ने सपा और बसपा के सहयोग से सत्ता हासिल की।

चैनल/एजेंसी

एनडीए

कांग्रेस

अन्य

एनडीटीवी-इंडियन एक्सप्रेस

230-250

190-205

100-120

आज तक-ओआरजी एमएआरजी

248

190

105

जी न्यूज

249

176

117

स्टार-सी वोटर

263-275

174-186

86-98

सहारा-डीआरएस

263-278

171-181

92-102

आउटलुक-एमडीआरए

280-29

159-169

89-99

वास्तविक नतीजे

189

222

132

2009 के एग्जिट पोल और नतीजे

2009 का लोकसभा चुनाव में भी एक प्रकार से सर्वे एजेंसियों की नाकामी रही। इस चुनाव में एजेंसियों ने यूपीए  को 199 और एनडीए को 197 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। जबकि यूपीए शानदार बढ़त लेते हुए 262 संसदीय सीटों पर लोगों का भरोसा जीतने में सफल रही। वहीं एनडीए को 159 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।

चैनल/एजेंसी

एनडीए

यूपीए

अन्य

स्टार न्यूज – एसी निल्सन

197

199

136

सीएनएन-आईबीएन

165-185

185-205

165-195

एनडीटीवी

177

216

150

हेडलाइन टूडे

180

191

172

न्यूज एक्स

199

191

152

टाइम्स नाऊ

183

198

162

वास्तविक नतीजे

159

262

79

2014 के एग्जिट पोल और नतीजे

2014 का लोक सभा चुनाव में एग्जिट पोल का आंकलन काफी सटीक बैठा। मोदी लहर का आंकलन एग्जिट पोल्स में दिखा था। अधिकतर एग्जिट पोल्स में सभी ने भाजपा नीत एनडीए की जीत तय बताया था। परिणाम के दिन 543 सीटों में से भाजपा को 282 और एनडीए को 336 सीटें मिलीं थीं। इसमें यूपीए 59 सीटों पर सिमट कर रह गई थी।

चैनल/एजेंसी

एनडीए

यूपीए

अन्य

टाइम्स नाऊ-ओआरजी

249

148

146

सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस-लोकनीति

270-282

92-102

150-160

इंडिया टीवी-सीवोटर

289

107

147

न्यूज 24-चाणक्य

340

70

133

एबीपी न्यूज-निल्सन

281

97

165

वास्तविक नतीजे

336

59

147

बहरहाल आज शाम को फिर से सियासी गुणा गणित देखने को मिलेगा। लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव खत्म होते ही शाम 6 बजे से अनुमानों का दौर शुरू हो जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad