मई 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से करीब 40 योजनाओं को लागू किया जा रहा है जिसमें पहले की सरकार की भी योजनायें भी शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए राजग सरकार के द्वारा पिछले दो साल में करीब एक हजार करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं।
अध्ययन के अनुसार लागू की जा रही करीब 25 योजनाओं के बारे में मुश्किल से तीन प्रतिशत उत्तरदाताओं को जानकारी थी। लगभग एक चौथाई उत्तरदाताओं को सभी योजनाओं में से केवल छह या सात योजनाओं का संज्ञान है जिन योजनाओं में जन धन योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्राी ग्रामीण सड़क जैसी योजनायें शामिल हैं।