Advertisement

बिना नाम के बन गया दल, मुलायम होंगे अध्यक्ष

जनता परिवार के विलय का औपचारिक ऐलान तो हो गया लेकिन नए दल का नाम और चुनाव चिन्ह क्या होगा इसको लेकर संशय बरकरार है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बने नए दल की पहली परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव में होगी जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। मुलायम ही संसदीय दल के नेता भी होंगे।
बिना नाम के बन गया दल, मुलायम होंगे अध्यक्ष

 बुधवार को जनता परिवार के नेताओं की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि जनता परिवार के सभी दल एक नाम, एक बैनर के तले काम करेंगे। बैठक के बाद जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि नए दल के नाम, झंडे का रंग और चुनाव चिन्ह को लेकर एक कमेटी बनाई गई है जो  अंतिम निर्णय लेगी। इस कमेटी में  शरद यादव, लालू यादव, एचडी देवेगौड़ा, कमल मोरारका, रामगोपाल यादव के साथ मुलायम सिंह यादव को भी शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक संभावना इस बात पर है कि नए दल का नाम समाजवादी जनता पार्टी होगा। नए दल में  मुलायम सिंह यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी, नीतीश कुमार व शरद यादव की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा की पार्टी जनता दल सेकुलर, ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल व  कमल मुरारका की समाजवादी जनता पार्टी शामिल है। एक साझा कार्यक्रम के तहत अब ये दल एक झंडा एक बैनर के तले केंद्र सरकार को चुनौती देंगे। 
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि विलय के बाद भी समस्याएं बहुत रहेगी। क्योंकि बिहार में नेतृत्व नीतश कुमार का होगा या लालू यादव इसको लेकर रस्साकसी जरूर होगी। समाजवादी पार्टी में भी विलय को लेकर मनमुटाव था। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेेश यादव सहित कई नेता नहीं चाहते थे कि विलय हो। गठबंधन कितने दिन चलेगा इसको लेकर भी संशय बना हुआ है। इसके बारे में पूछे जाने पर शरद यादव का कहना है कि हमारा एक साझा प्रयास है और उम्मीद है कि यह प्रयास सफल होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad