आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को परिवार के साथ तिरुमला में स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने नायडू का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया तथा उन्हें तीर्थम (पवित्र जल) और प्रसाद भेंट किया।
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री शाम चार बज कर करीब 41 मिनट पर अमरावती लौट जाएंगे और सचिवालय में कार्यभार संभालेंगे।
मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचने के बाद मेगा डीएससी (शिक्षक भर्ती), भूमि स्वामित्व अधिनियम को रद्द करना और कल्याणकारी पेंशन को बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति माह करने सहित कई फाइलों को मंजूरी देंगे।
वह 'अन्ना कैंटीन' को दोबारा शुरू करने और कौशल गणना से संबंधित फाइलों को भी मंजूरी दे सकते हैं।