Advertisement

कांग्रेस ने पटेल की विरासत को लेकर भाजपा को घेरा, धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति से मुकाबले का संकल्प

कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का उल्लेख करते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा...
कांग्रेस ने पटेल की विरासत को लेकर भाजपा को घेरा, धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति से मुकाबले का संकल्प

कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का उल्लेख करते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सत्तारूढ़ दल की "धार्मिक ध्रुवीकरण और विभाजन की राजनीति" का वह पटेल के मार्ग का अनुसरण करते हुए मुकाबला करेगी।

कांग्रेस की यहां 'सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक' पर आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पूर्व उप प्रधानमंत्री की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, "आज, हमने ऐतिहासिक सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर एक विस्तारित कार्य समिति की बैठक की।

यह बैठक पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि इस वर्ष महात्मा गांधी के कांग्रेस की अध्य़क्षता की 100वीं वर्षगांठ और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। "

उन्होंने कहा कि बैठक में पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रस्ताव में कहा गया, "आज धार्मिक ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता की विचारधारा देश को नफरत की खाई में धकेल रही है। इसलिए, एक बार फिर कांग्रेस पार्टी धार्मिक ध्रुवीकरण के उन्माद से लड़ते हुए 'लौह पुरुष' सरदार पटेल का दृढ़ता से अनुकरण करने को लेकर दृढ़ संकल्पित है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad