Advertisement

उच्च न्यायालयों, विश्वविद्यालयों के ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने के लिए संसदीय समिति बने: 'आप' सदस्य की मांग

राज्यसभा के एक सदस्य ने सोमवार को आजादी के इतने सालों बाद भी कई उच्च न्यायालयों, विश्वविद्यालयों और...
उच्च न्यायालयों, विश्वविद्यालयों के ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने के लिए संसदीय समिति बने: 'आप' सदस्य की मांग

राज्यसभा के एक सदस्य ने सोमवार को आजादी के इतने सालों बाद भी कई उच्च न्यायालयों, विश्वविद्यालयों और ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों के ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने के लिए एक संसदीय समिति गठित करने की मांग उठाई।

उच्च सदन में आम आदमी पार्टी (आप) के अशोक कुमार मित्तल ने शून्यकाल के दौरान कहा कि सरकार ने राजपथ को कर्तव्य पथ, भारतीय दंड संहिता को भारतीय न्याय संहिता और इलाहाबाद को प्रयागराज में बदलने का काम करके एक राष्ट्रवादी सोच का परिचय दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad