एएनआई के मुताबिक, चारा घोटाले से जुड़ी सुनवाई के लिए विशेष अदालत में पेश होने के लिए रांची पहुंचे लालू यादव ने छापेमारी पर पहली प्रतिक्रिया दी है। जमीन घोटाले पर लालू ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार के बाकी सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भाजपा और आरएसएस मिलकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है।
No wrong was done in the tendering, this is a BJP conspiracy.Me and my party will not be cowed down: #LaluPrasadYadav
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
सीबीआई के शिकंजे में फंसे लालू ने कहा कि भाजपा उन्हें अपने सामने झुकाना चाहती हैं, लेकि हम झुकने वालों में से नहीं है और मैं इनसे डरने वालों में से नहीं हूं। लालू ने कहा कि हम मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा और मोदी को हटाकर ही दम लेंगे।
No wrong was done in the tendering, this is a BJP conspiracy.Me and my party will not be cowed down: #LaluPrasadYadav
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
गौरतलब है कि सीबीआई ने लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के अलावा दो कपंनियों के डायरेक्टरों के विरूद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, जांच एजेंसी ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो डायरेक्टरों विनय कोचर और विजय कोचर के साथ सरला गुप्ता के यहां छापेमारी की है।