Advertisement

राहुल का अखिलेश ने किया बचाव कहा हमारे अच्छे संबंध हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दलाली सम्बन्धी टिप्पणी करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरफदारी करते हुए आज कहा कि उन्होंने कुछ सोच-समझकर ही वह बयान दिया होगा। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी से हमारे अच्छे संबंध हैं।
राहुल का अखिलेश ने किया बचाव कहा हमारे अच्छे संबंध हैं

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में अखिलेश को अच्छा लड़का कहा था उसके जवाब में अखिलेश ने भी राहुल को अच्छा लड़का बताया। लेकिन इधर जब कांग्रेस उपाध्यक्ष पर दलाली संबंधी बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है उस समय अखिलेश ने राहुल का बचाव किया और कहा कि उन्होने कुछ सोच समझकर ही बयान दिया गया। गौरतलब है कि राहुल ने अपनी किसान यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित सभा में कहा था कि मोदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के लक्षित हमले का राजनीतिकरण फायदा ले रहे हैं। वह जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। राहुल की इस टिप्पणी को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था।

दशहरे के मौके पर कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे के बारे में अखिलेश ने कहा कि अगर बिहार में चुनाव होता, तो वह (मोदी) वहां रावण वध करने जाते। अखिलेश ने कहा त्यौहार को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिये। मोदी लखनउ आ रहे हैं, वह हमें कोई बड़ी चीज देंेगे। हमें प्रदेश की तरक्की के लिये उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad