भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया जबकि कर्नाटक की जिम्मेदारी केंद्रीय मानव संशाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को सौंपी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी।
Arun Jaitley appointed BJP election incharge of Gujarat,Thawarchand Gehlot election incharge of HP. Prakash Javadekar of Karnataka
— ANI (@ANI) August 24, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय मानव संशाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक का प्रभार दिया गया है। अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, जीतेंद्र चौधरी और पीपी चौधरी को गुजरात विधानसभा चुनाव का उप-प्रभारी बनाया है। पीयूष गोयल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव का उप-प्रभारी बनाया गया है।
Narendra Singh Tomar,Nirmala Sitharaman,Jitendra Singh,PP Chaudhary appointed co-incharges for Gujarat elections
— ANI (@ANI) August 24, 2017
आपको बता दें कि इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात विधानसभा की कार्य अवधि 22 जनवरी, 2018 तक है। कर्नाटक विधानसभा की कार्य अवधि 28 मई, 2018 को समाप्त होगी। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले तीन बार से सत्ता में है।