Advertisement

भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर हो तीन साल जेल: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को लोकसभा में भारतीय...
भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर हो तीन साल जेल: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को लोकसभा में भारतीय मुसलमानों के हक में एक विशेष प्रकार के कानून लाने की मांग की है।

ओवैसी ने आग्रह किया है कि कहा की केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाए कि जिसके तहत अगर कोई शख्स किसी भारतीय को पाकिस्तानी कहता है, तो ऐसे में कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और लोगों के लिए तीन साल की सजा का प्रवाधान किया जाए।

संसद के निचले सदन लोकसभा में सरकार के समक्ष अपनी मांग रखते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ऐसा कानून लाइए, ताकि किसी भी मुस्लिम को अगर पाकिस्तानी कहा जाए, तो कहने वाले को तीन साल की कैद भुगतनी पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी मांग को माना नहीं जाएगा और BJP के नेतृत्व वाली सरकार इस तरह का विधेयक नहीं लाएगी।

गौरतलब है कि ओवैसी ने सरकार से इस कानून की मांग तब की, जब कुछ लोगों द्वारा भारतीय मुसलमानों को आए दिन पाकिस्तान भेजने और उन्हें पाकिस्तानी कहकर ताना देते रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad