छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम की बैठक में नाराज बीजेपी पार्षद मनोज प्रजापति ने सभापति के सामने कीचड़ लाकर फैला दिया और जमकर बवाल काटा। बताया जा रहा है कि शहर में सफाई नहीं होने की वजह से बीजेपी पार्षद नाराज चल रहे थे।
सभा की गई स्थगित
मंगलवार की सुबह निगम की सामान्य बैठक शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने गंदगी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच बीजेपी पार्षद मनोज प्रजापति पॉलीथीन से भरा हुआ कीचड़ लेकर पहुंचे और सभापति के सामने जाकर लाल कारपेट पर कचरा फैला दिया। वहां मौजूद पार्षद इसे देखकर चौक गए। हालांकि बाद में कांग्रेस पार्षदों ने फैले कीचड़ को उठाया। सभा में भारी हंगामे को देखकर सभा स्थगित कर दी गई।
मल्टीलेवल पार्किंग का विरोध
इसके बाद सभा जब दोबारा शुरू हुई तो भैंसथान के मुद्दे को लेकर हंगामा होने लगा। प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग का बीजेपी पार्षद विरोध कर रहे हैं। हंगामे को देखते हुए सत्ता पक्ष सदन से वॉकआउट कर गए।
देखें वीडियो-
#WATCH Raipur: BJP Corporator, Manoj Prajapati, dumps sludge in the House as a mark of protest against Municipal Corporation, alleging that the Corporation is not working efficiently in his area. #Chhattisgarh pic.twitter.com/vlGVGLEq5V
— ANI (@ANI) July 2, 2019