Advertisement

मुस्लिम युवक की पिटाई पर गौतम गंभीर ने की निंदा, कहा- हम सेक्युलर देश

हरियाणा के गुरुग्राम में एक रोजेदार मस्लिम युवक के साथ मारपीट और टोपी उतारकर फेंके जाने को लेकर...
मुस्लिम युवक की पिटाई पर गौतम गंभीर ने की निंदा, कहा- हम सेक्युलर देश

हरियाणा के गुरुग्राम में एक रोजेदार मस्लिम युवक के साथ मारपीट और टोपी उतारकर फेंके जाने को लेकर नवनिर्वाचित भाजपा सांसद गौतम गंभीर भड़क गए। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए प्रशासन की ओर से जल्द ऐसा ऐक्शन लिए जाने की मांग की है, जो एक उदाहरण बन सके। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए धर्मनिरपेक्षता की बात की और जावेद अख्तर का लिखा 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे' को याद दिलाया।

क्या लिखा गंभीर ने

गौतम गंभीर ने लिखा कि गुरुग्राम में एक मुस्लिम शख्स से टोपी उतारकर जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया, यह बहुत निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं, जहां जावेद अख्तर ने 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे' लिखा है तो ओम प्रकाश मेहरा ने दिल्ली 6 में 'अर्जियां' जैसा गाना दिया है।

क्या है मामला

गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में शनिवार देर रात मस्जिद से लौट रहे युवक की कुछ बदमाशों ने पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसका रास्ता रोककर टोपी उतारकर चलने को कहा गया। इसके अलावा बदमाशों ने उसे कथित तौर पर जय श्रीराम और भारत माता की जय बोलने को कहा। इसका विरोध करने पर युवकों ने शख्स की पिटाई कर दी और टोपी उतारकर फेंक दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad