दिल्ली के रामलीला मैदान का नाम बदला जा सकता है। रामलीला मैदान का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के लिए उत्तरी एमसीडी के चार से पांच सदस्यों ने प्रस्ताव दिया है। एमसीडी के इस प्रस्ताव पर 30 अगस्त को प्रस्ताव पर चर्चा होगी। हालांकि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस बात का खंडन किया है।
मनोज तिवारी ने कहा, 'हम भगवान राम की पूजा करते हैं। इसलिए रामलीला मैदान का नाम बदलने का सवाल ही नहीं है। अगर कोई कहता है कि ऐसा होना चाहिए तो इसका मतलब यह नहीं है आप उसे मानें।'
इससे पहले रामलीला मैदान का नाम बदलने की संभावना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे भाजपा को प्रधानमंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जाए। क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे।'
अटल बिहारी वाजपेयी क्या राम से बड़े हैं: अल्का लांबा
'आप' की एक अन्य नेता अल्का लांबा ने बीजेपी से पूछा की अटल बिहारी वाजपेयी क्या राम से बड़े हैं। उन्होंने कहा, 'भक्त समझ नही पा रहे भगवान राम के नाम का विरोध करें या फिर अटल जी के नाम का।'
‘आप’ के आरोपों पर भाजपा की सफाई
आम आदमी पार्टी के हमलों पर भाजपा ने सफाई दी है और झूठ फैलाने का आरोप लगाया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सबके आराध्य हैं इसलिए रामलीला मैदान का नाम बदलने का कोई सवाल ही नहीं है!'
अटलमय हुआ छत्तीसगढ़
दिवंगत प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन के बाद से ही बीजेपी शासित राज्यों में संस्थानों, शहरों और सड़कों का नाम रखे जाने की तैयारी हो रही है। साल के अंत में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा शासित राज्यों में विभिन्न जगहों के नाम बदलने का दौर जारी है। मौजूदा मामले में छत्तीसगढ़ की प्रस्तावित नई राजधानी 'नया रायपुर' का नाम बदलकर अटल नगर कर दिया गया है।
21 अगस्त को मुख्यमंत्री ने रमन सिंह इस बात का ऐलान करते हुए कहा था कि अब नया रायपुर की पहचान अब अटल नगर के रुप में होगी। माना जा रह है कि उन्होंने ऐसा पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है।
16 अगस्त को अटल ने ली अंतिम सांस
गौरतलब है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का नई दिल्ली में 16 अगस्त को एम्स में 93 साल की उम्र में निधन हो गया था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 100 से अधिक नदियों में वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित कर रही है।
मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन
वहीं, इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किए जाने के तत्काल बाद राजस्थान के एक गांव का नाम भी बदला गया। बीती 7 अगस्त को बाड़मेर जिले में स्थित मियां का बाड़ा गांव का नाम बदलकर महेश नगर कर दिया गया।
रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे
भाजपा को प्रधान मंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जायें। क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे। https://t.co/156uKuTQ7V
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2018