भाजपा ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मनाने के लिए रविवार को उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया। बिष्ट करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट देने के पार्टी के फैसले के बाद खुलेआम विरोध कर रहे थे।
करावल नगर से बिष्ट निवर्तमान दिल्ली विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बिष्ट करावल नगर से पांच बार निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने गढ़ से टिकट नहीं दिए जाने पर खुलकर नाराजगी जताई। पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक के बाद उन्हें मना लिया गया।
इससे पहले दिन में बिष्ट ने पीटीआई से कहा कि उनकी जगह कपिल मिश्रा को लाने का पार्टी का फैसला "गलत" है और इसके परिणाम 5 फरवरी को मतदान के बाद दिखाई देंगे। बिष्ट ने चेतावनी देते हुए कहा, "आपने मोहन सिंह बिष्ट को नहीं, बल्कि 'समाज' (उनके उत्तराखंडी समुदाय) को चुनौती दी है। इस फैसले के कारण भाजपा कम से कम 8-10 सीटें खो देगी, जिनमें करावल नगर, बुराड़ी, मुस्तफाबाद और गोकलपुरी शामिल हैं।"