तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि क्या ऐसा पहली बार हुआ कि किसी प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति भवन पहुंचने की घोषणा की गई, जब नरेन्द्र मोदी उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये वहां पहुंचे।
ओ'ब्रायन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘क्या ऐसा पहली बार हुआ है? आज राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में, प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे मुख्य मार्ग से आए। उनके आगमन की घोषणा इस प्रकार की गई: ‘देवियो और सज्जनों, भारत के माननीय प्रधानमंत्री’। क्या आमतौर पर इस तरह की घोषणा और सभी के खड़े होने की परंपरा सिर्फ भारत के राष्ट्रपति के लिए नहीं होती?’’
राष्ट्रपति भवन के प्रोटोकॉल से अवगत सूत्रों ने बताया कि हालांकि राष्ट्रपति भवन में औपचारिक अवसरों पर प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के प्रवेश की घोषणा आमतौर पर नहीं की जाती है, लेकिन पहले भी ऐसे दृष्टांत रहे हैं, जब ऐसा किया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र मंडप में एक संक्षिप्त समारोह में राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई। लाल कुर्ता पहने 67 वर्षीय राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली।
गणतंत्र मंडप पहले ‘दरबार हॉल’ के नाम से जाना जाता था।