लोकसभा चुनाव के प्रचार में पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच नोक-झोंक तीखी होती जा रही है। पीएम मोदी ने गुरुवार को दो रैलियां कर ममता पर जमकर निशाना साधा। जवाब में ममता बनर्जी ने पीएम को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। ममता बनर्जी ने कोल माफिया को लेकर पीएम मोदी के दावे पर उन्हें चुनौती दी।
ममता ने कहा, 'पीएम मोदी यहां पर आकर कहते हैं तृणमूल के प्रत्याशी कोल माफिया हैं। मुझे पता चला है ऐसा बोला है। मेरे यहां 42 प्रत्याशी है, एक को भी प्रमाण कर दो कि वे कोल माफिया है मैं 42 के 42 प्रत्याशी वापस ले लूंगी और अगर तुमने झूठ बोला तो तुम्हें जनता के सामने कान पकड़कर 100 बार उठक-बैठक करनी होगी।‘
उन्होंने कहा कि कोल किसके अंडर में है? सेंटर के अंडर में सुरक्षा कौन करता है, सीआईएसएफ। दलाली कौन करता है, बीजेपी के लोग। तो कोल माफिया तृणमूल के लोग कैसे हो गए? तुम्हे जवाब देना होगा।
पेन ड्राइव का किया जिक्र
ममता ने कहा, 'मैं चैलेंज करती हूं। मेरे पास एक पेनड्राइव है और मैंने अगर उसे बाहर दिखा दिया तो फिर गाय की तस्करी और कोल माफिया से जुड़े कई कागज निकल आएंगे। क्या आप तैयार हैं? मीडिया करेगी? अगर मीडिया तैयार है तो मैं पेनड्राइव दे सकती हूं, जहां सेंट्रल मिनिस्टर, बीजेपी के सांसद गाय की तस्करी का धंधा करते हैं। मुझे ये सब मत बोलना। मैं शराफत दिखाती हूं। वरना जैसे आप लोग हमारे लिए शारदा, नारदा करते हैं, कुछ भी प्रमाण नहीं कर पाए हो। सीपीएम ने किया था, उनको नहीं अरेस्ट किया। आपके 4-5 मिनिस्टर के केस मेरी फाइल में हैं लेकिन मैंने शराफत दिखाई।'
चुनाव देरी से करवाने का लगाया आरोप
ममता बनर्जी ने कहा कि यह चुनाव पहले हो सकते थे, सिर्फ नरेंद्र मोदी ने अपनी सुविधा के लिए, जनता को तकलीफ देने के लिए इन्हें देरी तक खींचा।
ममता ने आरोप लगाया,' पीएम मोदी ऐसा इसलिए करवाया ताकि खुद समय से पहुंच सके। इसके लिए सभी चुनावों को देर से करवाया। गुजरात में एक दिन में हो जाता है, महाराष्ट्र में दो दिन में हो जाता है, तमिलनाडु में एक दिन में हो जाता है इसके बावजूद बंगाल में दो महीने तक चुनाव क्यों?'
ममता ने कहा, 'पीएम मोदी जो बांकुड़ा की मिट्टी से, पुरुलिया की मिट्टी से वाकिफ नहीं, क्या उन्हें पता है की बांकुरा के लड़का-लड़की फर्स्ट आते हैं, सेकंड आते हैं। उन्हें क्या पता है बांकुड़ा के बच्चे कितना पढ़े-लिखे हैं। उन्हें क्या पता है कि यहां घर-घर में डॉक्टर, इंजीनियर तैयार होते हैं। बड़े-बड़े लोग तैयार होते है। मोदी बाबू आपने कभी खुद को तैयार किया है? हाफ पैंट पहन कर आरएसएस करते थे और अचानक प्रधानमंत्री बन गए। क्या कहना चाहिए और क्या नहीं यह भी नहीं सोचते। आप चुनाव करवा रहे हैं, जनता आपसे पूछना चाहती है आपने क्या किया? आपको वोट क्यों दें?