भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने एक कार्यक्रम के दौरान अजीबोगरीब बात कह दी है। गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रवि किशन ने कहा कि राप्ती घाट पर मरने वाले सीधे स्वर्ग जाएंगे। अंतिम संस्कार के समय जलने में बहुत मजा आएगा।
जिस वक्त रवि किशन ये संबोधन करते हुए कह रहे थे उस वक्त मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। रवि किशन की बात सुनते हुए सीएम योगी हंसने लगे और अपना माथा पकड़ लिया। दरअसल,गोरखपुर के राप्ती घाट पर सीएम योगी दो घाटों का लोकार्पण करने आए थे। इसी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
रवि किशन ने मंच से खड़े होते हुए कहा, “राप्ती घाट पर पहले क्या होता था, सभी को पता है। सुबह सुबह लोग यहां आ जाते थे। लेकिन अब जो महौल बना है... यहां अगर आपकी मृत्यु होती है तो आप सीधे स्वर्ग जाएंगे। जब आप जलाए जाएंगे तो कितना आनंद आएगा।“