लोकसभा चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद आज यानी 30 मई को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी को संविधान, पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले अमित शाह ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसे लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमित शाह सरकार में शामिल होंगे या नहीं। आखिरकार अटकलों पर तब विराम लग गया जब गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी ने अमित शाह को बधाई देते हुए ट्वीट किया। अमित शाह केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
इसके अलावा 24 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें ज्यादातर पुराने चेहरे और कुछ नये चेहरे शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले नेता
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, महेंद्र नाथ पांडेय, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, जितेंद्र सिंह, किरण रिजिजू, प्रह्लाद सिंह पटेल, आर के सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया
राज्यमंत्री
फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, वीके सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, दानवे रावसाहब, किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव कुमार बालियान, धोत्रे संजय श्यामराव, अनुराग सिंह ठाकुर, अंगादी सुरेश, नित्यानंद राय, रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद्र सारंगी, कैलाश चौधरी, देबाश्री चौधरी
सुषमा स्वराज ने नहीं ली शपथ
सुषमा स्वराज का नाम मंत्री पद के लिए पहले चल रहा था लेकिन उन्होंने मंत्री पद की शपथ नहीं ली। इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है। इसके अलावा अरुण जेटली ने भी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सरकार में कोई जिम्मेदारी न देने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा था। स्वास्थ्य कारणों से जेटली शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं आ सके।
इन बड़े चेहरों का कटा पत्ता
पिछली सरकार में मंत्री रहे कई बड़े चेहरों को इस बार सरकार में पद नहीं मिला है। इनमें सुषमा स्वराज, उमा भारती, मेनका गांधी, राज्यवर्धन सिंह राठौर, जयंत सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, चौधरी बीरेंद्र सिंह, राधा मोहन सिंह के नाम प्रमुख हैं।
सहयोगियों में किसे मिला मंत्री पद
मोदी कैबिनेट में एनडीए के कई सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया गया है, वहीं कुछ का पत्ता कटा है। शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत को मंत्री बनाया गया है। अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर, लोक जनशक्ति पार्टी से राम विलास पासवान को मंत्री बनाया गया है। जेडीयू को सांकेतिक तौर पर एक मंत्री पद दिया जा रहा था लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार नहीं माने इसलिए जेडीयू सरकार में शामिल नहीं होगी। हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है और हम एकजुट हैं। अपना दल से अनुप्रिया पटेल को इस बार मंत्री पद नहीं मिला।
बड़ी संख्या में जुटे मेहमान
पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में 8 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। देश-दुनिया की राजनीति, भारत के फिल्म और उद्योग जगत से तमाम हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। बिम्सटेक के मेहमानों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, नीतीश कुमार, एचडी कुमारस्वामी, देवेंद्र फडणवीस, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने शिरकत की।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिजनेसमैन रतन टाटा, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबे जीनबेकोव, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट, फिल्म जगत से कंगना रनौत, करण जौहर, रजनीकांत शामिल हुए।