संसद का सत्र 7 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने 7 अगस्त तक संसद सत्र बढ़ाने का फैसला किया है। यह सत्र 26 जुलाई को खत्म हो रहा था। सोमवार को हुई बीएसी की बैठक में सरकार ने लोकसभा में 10 और राज्यसभा में लगभग 16 विधेयकों को पारित करने की मंशा जताई थी। इन बिलों को पास करवाने के लिए सरकार के सामने संसद सत्र का समय बढ़ाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।
अमित शाह ने दिए थे संकेत
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी अन्य सांसदों के साथ मौजूद थे। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई बैठक में अमित शाह ने संसद के सत्र में इजाफा किए जाने का संकेत दिए थे।
तैयार रहें सांसद: अमित शाह
बैठक में अमित शाह ने सांसदों से कहा था कि 10 दिन के लिए संसद के सत्र को बढ़ाए जाने के लिए तैयार रहें। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को कहा था कि सत्र 10 दिन के लिए बढ़ाना पड़ेगा। उसके लिए सांसदों को तैयार रहना चाहिए।