Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, विपक्ष का सवाल- मौतों का जिम्मेदार कौन?

राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई जिसमें तीन मासूम बच्चों समेत 15 लोगों की...
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, विपक्ष का सवाल- मौतों का जिम्मेदार कौन?

राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई जिसमें तीन मासूम बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में घायल लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त जताया है। वहीं, विपक्ष ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है।

दरएसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात यात्रियों की भारी भीड़ प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए एकत्रित हुई। रात 10 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई, जब लोग अपनी-अपनी ट्रेनों में सवार होने के लिए उमड़ पड़े।

इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी है?: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रहे कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

• मोदी सरकार मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपकर, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करे।

• सभी घायल श्रद्धालुओं का उचित और बेहतर इलाज कराया जाए।

इस दुखद घटना से कुछ सवाल भी उठते हैं।

• सरकार को पता था कि महाकुंभ जारी है तो उस दौरान ज़्यादा ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं?

• रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई?

• इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी है?

इन मौतों के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरकार से सवाल किया, 'क्या हमारी जिंदगी की कोई अहमियत नही? दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा? महाकुंभ में मरिये तो कहा जाता है मोक्ष मिल गया, अब सरकार कहेगी किसने कहा था स्टेशन आने को? इंसान बचे या मरे सरकार की छवि बची रहनी चाहिए।'

लोगों की सुरक्षा की केंद्र सरकार को कोई फिक्र नहीं है- अतिशी

 आतिशी ने एक्स पर लिखा, 'महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं। रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं।'

 

सीएम आतिशी ने कहा- किसी भी मदद के लिए हमारे विधायकों को बताएं

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। यह एक दुखद घटना है। दो विधायक यहां हैं। मैंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि अगर किसी पीड़ित परिवार को किसी तरह की मदद की जरूरत है तो हमारे विधायकों को बताएं। 4-5 मरीजों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था और इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं। दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।

पीएम मोदी ने जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।

एलजी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक ट्वीट में कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है। सीएस को राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सीएस और सीपी को साइट पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। मैं लगातार कार्यों की निगरानी कर रहा हूं।

एलएनजेपी अस्पताल  पहुंचे एलजी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मची भगदड़ में घायल कई लोगों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का हाल जानने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना लोकनायक अस्पताल पहुंचे हैं।

रक्षा मंत्री ने जताई संवेदना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad