पण जी में प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, प्रशासनिक अधिकारियों को डर है कि यदि उन्हें चुनावी राज्य में इस अवधि में प्रवेश की अनुमति दी जाती है तो कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रशासन ने अपने आदेश में कहा कि चुनाव आचार संहिता पहले ही लागू हो चुकी है और यदि मुतालिक या उनके किसी सहयोगी को गोवा में प्रवेश से नहीं रोका जाता है तो कानून व्यवस्था के लिए गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है। प्रशासन का मानना है कि मुतालिक के आक्रामक बयान निश्चित तौर पर यहां शांति और सौहार्द को प्रभावित करेंगे तथा जनता और पर्यटकों के मन में डर पैदा करेंगे। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार फरवरी को मतदान होगा।
एजेंसी