Advertisement

राहुल गांधी का आरोप, पीएम मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा से किया समझौता; पूछा, सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताकर देश के हितों की बलि क्यों दी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत की प्रतिष्ठा से...
राहुल गांधी का आरोप, पीएम मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा से किया समझौता; पूछा, सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताकर देश के हितों की बलि क्यों दी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत की प्रतिष्ठा से समझौता करने का आरोप लगाया और उनसे पूछा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताकर देश के हितों की बलि क्यों दी।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद करें। बस इतना बताएं: आपने आतंकवाद पर पाकिस्तान के बयान पर विश्वास क्यों किया? आपने ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की बलि क्यों दी? आपका खून केवल कैमरों के सामने ही क्यों खौलता है? आपने भारत की प्रतिष्ठा के साथ समझौता किया है!"

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का एक भाषण भी टैग किया जिसमें उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में दावा किया था कि भारत ने पाकिस्तान के इस आश्वासन पर गौर किया है कि आतंकवाद को समर्थन या सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी।

कांग्रेस सरकार से ऑपरेशन सिंदूर को उस समय रोकने के लिए सवाल पूछ रही है, जब सशस्त्र बल मजबूती से काम कर रहे थे और पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad