चुनावी समय में कांग्रेस के नेता कई बार ऐसे बयान दे देते हैं, जिसका फायदा अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिलता है। चुनाव के दौरान जिन्ना का भूत एक बार फिर सामने आ गया है। पिछले चुनावों में कांग्रेस के लिए मणिशंकर अय्यर का जिन्ना को लेकर बयान भारी पड़ गया था। आजकल वैसे भी भाजपा बालाकोट एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा रही है और पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश कर रही है।
जिन्ना को लेकर बयान देने वालों में हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा का नाम जुड़ गया है। बिहार के पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कहा कि आजादी और विकास में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान रहा है। इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे। छिंदवाड़ा से इस बार कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि आज शत्रुघ्न सिन्हा ने इसे ‘स्लिप ऑफ टंग’ बताकर अपनी सफाई पेश की यानी उन्होंने बताया कि उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, मैं मौलाना आजाद कहना चाहता था लेकिन जुबान से मोहम्मद अली आजाद निकल गया।‘ याद दिला दें कि जिन्ना पर दिए गए बयान ने भाजपा के लाल कृष्ण आडवाणी का भी काफी नुकसान किया था।
डैमेज कंट्रोल मोड में कांग्रेस
शत्रुघ्न सिन्हा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी भी तुरंत डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई और शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से किनारा कर लिया। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा के जो भी विचार हैं, उन्हें इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। लेकिन कुछ दिनों पहले तक पह भाजपा का हिस्सा थे। इसलिए भाजपा बताए कि वह इतने सालों तक भाजपा में क्यों थे? मैं कांग्रेस के हर सदस्य के बयान पर स्पष्टीकरण नहीं दे सकता। मैं पार्टी के आधिकारिक स्टैंड पर ही बोल सकता हूं।‘
क्या कहा शत्रुघ्न सिन्हा ने
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल तक, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है। भारत की आजादी और विकास में इन सभी का योगदान है। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया हूं। और एक बार आ गया हूं तो पहली और शायद आखिरी बार कांग्रेस पार्टी में तो मुड़कर कहीं वापस नहीं जाऊंगा।'
जब मणिशंकर अय्यर ने की थी जिन्ना की तारीफ
2018 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर हंगामा मच गया था। कई लोगों खासकर दक्षिणपंथी समूहों को आपत्ति थी कि जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में क्यों लगी हुई है।
इसी दौरान पाकिस्तान में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कायदे-आजम कहकर जिन्ना की तारीफ की थी। मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ''कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच हैरान करने वाली टेलीपैथी है। कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिसकी जयंती को कांग्रेस धूमधाम से बनाती है और आज मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारीफ की।''
मोहम्मद अली जिन्ना
मोहम्मग अली जिन्ना एक वकील, राजनेता होने के साथ पाकिस्तान के संस्थापक थे। वह 1913 से लेकर भारत की आजादी और बंटवारे तक ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता थे। इसके बाद 11 सितंबर 1948 को अपनी मृत्यु तक पाकिस्तान के गवर्नर-जनरल रहे। पाकिस्तान में उन्हें कायदे-आजम और बाबा-ए-कौम भी कहा जाता है।