Advertisement

सिसोदिया की सफाई: ट्वीटर अकाउंट हुआ हैक, कोई शेयर कर रहा अन्ना विरोधी पोस्ट

अन्ना हजारे को भाजपा का एजेंट बताने वाले ट्वीट पर री-ट्वीट करने को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई दी है। सिसोदिया ने कहा कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है और कोई मेरे अकाउंट से अन्ना हजारे संबंधी मैसेज को री-ट्वीट कर रहा है।
सिसोदिया की सफाई: ट्वीटर अकाउंट हुआ हैक, कोई शेयर कर रहा अन्ना विरोधी पोस्ट

समाजसेवी अन्ना के खिलाफ किए गए ट्वीट को री-ट्वीट करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा री-ट्वीट किए गए मैसेज को मैं डिलीट करने की भी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो भी नहीं कर पा रहा हूं।

एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा, कृपया ऐसी किसी भी बात पर विश्वास न करें। मैं अन्ना जी का बहुत सम्मान करता हूं। मैं उनके खिलाफ कभी ऐसी बातें नहीं कह सकता।

गौरतलब हो कि अन्‍ना हजारे ने एमसीडी चुनाव में हार के बाद कहा था, आम आदमी पार्टी सत्ता की भूखी पार्टी है। अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था, उनके (केजरीवाल) कहने और करने में बहुत अंतर है। उन्होंने दिल्ली की जनता से जो कहा था वो पूरा नहीं किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad