पश्चिम बंगाल में जारी पांचवे चरण के मतदान के बीच बीजेपी ने शुक्रवार को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप जारी किया है।
बीजेपी ने दावा किया है कि ऑडियो क्लिप में ममता बनर्जी सीतलकूची से टीएमसी उम्मीदवार से कथित तौर पर ये कह रही हैं कि वो सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा चलाई गई गोली से मारे गए 4 लोगों के शवों के साथ रैलियां करेंगी। वहीं, टीएमसी ने ऑडियो क्लिप को फर्जी बताते हुए पार्टी के खिलाफ साजिश बताया है।
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जीं बोलीं-बाहरी लोग बंगाल में फैला रहे हैं कोरोना, EC गुजरातियों के आने पर लगाए रोक
अमित मालवीय ने ऑडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "सुनिए कैसे ममता बनर्जी सीतलकूची में शवों के साथ जुलूस निकालना चाहती थी। वो SP और IC को फ़साना चाहती थी... NPR और डिटेन्शन सेंटर की झूठी अफ़वा फैला कर, अल्पसंख्यकों का वोट अपनी तरफ़ करना चाहती थी... कूच बिहार के ज़िला अध्यक्ष और सीतलकूची से TMC के उम्मीदवार से कही ये बातें..."
सुनिए कैसे ममता बनर्जी सीतलकूची में शवों के साथ जुलूस निकालना चाहती थी। वो SP और IC को फ़साना चाहती थी... NPR और डिटेन्शन सेंटर की झूठी अफ़वा फैला कर, अल्पसंख्यकों का वोट अपनी तरफ़ करना चाहती थी...
कूच बिहार के ज़िला अध्यक्ष और सीतलकूची से TMC के उम्मीदवार से कही ये बातें... pic.twitter.com/WWeYgx9GWj
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 16, 2021
गौरतलब है कि कूच बिहार में चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ द्वारा की गई फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई थी, जिसे ममता बनर्जी ने नरसंहार कहा था। वहीं, प्रशासन का कहना था कि लोगों द्वारा सुरक्षा बलों के बंदूकों को छीनने की कोशिश की जा रही थी। जिसके बाद ऐसा करना पड़ा।