दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को रविवार को यानी आज मुख्यमंत्री आवास ले जा सकती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कुमार पर 13 मई की सुबह केजरीवाल के आवास पर ‘आप’ की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है। कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि कुमार से इस बारे में पूछताछ की गई है कि वह शनिवार सुबह मुख्यमंत्री आवास क्यों गए थे। अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने गये होंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली पुलिस ने कुमार को दिन में ही गिरफ्तार कर लिया था और बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को ‘‘निरर्थक’’ करार देते हुए इसका निपटारा कर दिया था।