सोमवार यानी आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है। इस बीच गुजरात कांग्रेस के प्रभारी व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतगणना के शुरुआती रुझानों पर गुजरात में कांग्रेस की जीत का विश्वास व्यक्त किया।
अशोक गहलोत ने सोमवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि गुजरात की जनता का मूड कांग्रेस को विजय दिलाने का है। गुजरात की जनता कांग्रेस को जीत दिलाएगी। हालांकि गहलोत ने कहा कि मतगणना के शुरुआती रुझानों पर वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, फाइनल रिजल्ट आने दीजिए।
"The mood of the people of Gujarat will lead Congress to victory, can't comment much on initial trends; let the final results come" says state party in-charge Ashok Gehlot as counting continues #GujaratVerdict pic.twitter.com/fGcQKkpOP9
— ANI (@ANI) December 18, 2017
गौरतलब है कि गुजरात में मतगणना जारी है और भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। खुद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कभी आगे, तो कभी पीछे चल रहे हैं। राज्य के चुनाव परिणामों का असर वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था।