गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विसनगर सेशन कोर्ट से गुरुवार को बड़ी राहत मिल गई है। मेहसाणा की बिसनगर कोर्ट ने हार्दिक को 5,000 के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। बुधवार को विसनगर सेशन कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ यह वारंट बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में जारी किया था। हार्दिक पटेल और लालजी पटेल पर जुलाई 2016 में बीजेपी विधायक के कार्यालय में हमला करने में शामिल होने का आरोप है।
कोर्ट से राहत मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा, मैं विसनगर अदालत में आया हूं। मुझे इस प्रणाली पर पूरा भरोसा है, लेकिन एक बात समझ में नहीं आ रही है कि अगर मामला वापस ही लेना था, तो फिर वारंट क्यों? इससे पहले ट्विट में हार्दिक ने कहा, शाम कार्यक्रम की निरंतरता है। हमारा वारंट रद्द कर दिया गया है। सत्यमेव जयते...।
વિસનગર કોર્ટ માં આવ્યો છું.ન્યાયતંત્ર પર મને પૂરો ભરોષો છે.પણ એક વાત નથી સમજાતી કે કેસો પાછા ખેંચાયા ની વાત છે તો પછી વોરન્ટ કેમ નીકળ્યું.
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 26, 2017
સાંજે ઉમરાળા નો કાર્યક્રમ ચાલુ જ છે.મારુ વોરન્ટ રદ થઇ ગયેલું છે.સત્યમેવ જયતે
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 26, 2017
Hardik Patel granted bail by Visnagar court. Warrant was issued against him y'day for allegedly vandalising BJP MLA R Patel's office in 2015
— ANI (@ANI) October 26, 2017
बता दें कि बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद कोर्ट ने हार्दिक पटेल समेत अन्य के खिलाफ अरेस्ट वारंट किया। गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के तहत 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा।