Advertisement

एयर स्ट्राइक: अब फारूक अब्दुल्ला ने मांगे 300 लोगों के मारे जाने के सबूत

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नैशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने भी अब एयर स्ट्राइक को...
एयर स्ट्राइक: अब फारूक अब्दुल्ला ने मांगे 300 लोगों के मारे जाने के सबूत

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नैशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने भी अब एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए हैं। फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि अमित शाह ने जिन 300 लोगों के मारे जाने की बात कही है, उसका सबूत कहां है? अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार को जवाब देना चाहिए।

'सवालों के जवाब देने चाहिए'

एयर स्ट्राइक पर जारी बहस के बीच बुधवार को फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमने उनका एक प्लेन मार गिराया? अमित शाह जो 300 लोगों के मारे जाने की बात कह रहे हैं, उसका सबूत कहां है? अगर आप सबूत मांगते हैं तो आप देश के खिलाफ हो जाते हैं। समय आ गया है कि आपको सवालों के जवाब देने चाहिए।'

कई लोगों ने उठाए सवाल

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने दावा किया कि इस एयर स्ट्राइक में लगभग 300 लोग मारे गए। इसी को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जमकर सवाल उठाए हैं। कई नेताओं ने सवाल उठाए कि सरकार 300 लोगों के मारे जाने का सबूत दे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad