जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र, खासकर कनकपुर तालुका में नकदी और ‘गिफ्ट वाउचर’ बांटे गए। उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
जद(एस) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है। राजग ने इस सीट से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सी.एन मंजूनाथ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उम्मीदवार बनाया। मंजूनाथ, कुमारस्वामी के बहनोई और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा के दामाद हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ लोगों को ‘गारंटी कार्ड’ (गिफ्ट वाउचर) बांटे गए, जिनसे वे 10,000 रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं। जब हमारे कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई तो उन पर हमला कर दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात से नकदी भी बांटी गई। उन्होंने बताया कि कुनिगल तालुका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ‘‘हमला किए जाने, परेशान किए जाने और धमकी दिए जाने के बाद एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली।’’
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘ निर्वाचन आयोग को शिकायत देने के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई हुई।’’ उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा, ‘‘ मैं निर्वाचन आयोग से कहना चाहता हूं कि वह लोगों को खुले तौर पर इस तरह के वितरण की इजाजत दे।’’