विभिन्न जातियों के बड़े नेताओं की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो रही है। राजपूत मतदाताओं को लुभाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर की जन्मतिथि पर अवकाश की घोषणा के साथ-साथ भव्य कार्यक्रम भी हुआ। इससे पहले कर्पूरी ठाकुर, निषादराज जयंती के मौके पर भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई। आशय साफ है कि इस प्रकार के अवकाशों की घोषणा कर इस वर्ग के लोगों को लुभाया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर सरकार की आलोचना भी हो रही है। वहीं सार्वजनिक अवकाश के नाम पर सरकार का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
छुट्टियों की राजनीति
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार विभिन्न जयंतियों पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के जरिये सियासी रंग देने में जुटी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement