Advertisement

107 साल की ‘दादी मां’ ने कहा- हैंडसम, तो राहुल गांधी ने दी ये प्रतिक्रिया

इन दिनों राहुल गांधी की सक्रियता सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बढ़ती दिखाई दे रहा है।  सोमवार को ट्विटर...
107 साल की ‘दादी मां’ ने कहा- हैंडसम, तो राहुल गांधी ने दी ये प्रतिक्रिया

इन दिनों राहुल गांधी की सक्रियता सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बढ़ती दिखाई दे रहा है।  सोमवार को ट्विटर पर बेंगलुरु की एक महिला ने अपनी 107 साल की दादी के जन्मदिन के मौके पर केक काटते तस्वीर लगाई। साथ में लिखा कि उनकी दादी मां ने कहा कि मेरी अब एक ही इच्छा है, ‘राहुल गांधी से मिलना।” इस पर दीपाली ने दादी मां से पूछा- क्यों? तो ‘दादीमां’ ने फुसफुसाते हुए कहा कि वह बहुत हैंडसम है।

इस ट्विट को राहुल गांधी ने री-ट्वीट करते हुए दादीमां को जन्मदिन के साथ-साथ क्रिसमस की भी बधाई दी। राहुल ने दीपाली से कहा कि दादीमां को उनकी तरफ से वे गले लगा लें।

बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान भी एक दिलचस्प मामला सामने आया था।  भरूच में रोडशो के दौरान तो एक युवती राहुल की गाड़ी पर ही चढ़ गई थी। राहुल ने भी युवती को ऊपर बुलाया और उसके साथ सेल्फी ली थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad