इन दिनों राहुल गांधी की सक्रियता सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बढ़ती दिखाई दे रहा है। सोमवार को ट्विटर पर बेंगलुरु की एक महिला ने अपनी 107 साल की दादी के जन्मदिन के मौके पर केक काटते तस्वीर लगाई। साथ में लिखा कि उनकी दादी मां ने कहा कि मेरी अब एक ही इच्छा है, ‘राहुल गांधी से मिलना।” इस पर दीपाली ने दादी मां से पूछा- क्यों? तो ‘दादीमां’ ने फुसफुसाते हुए कहा कि वह बहुत हैंडसम है।
Today my grandmother turned 107. Her one wish. To meet @OfficeOfRG Rahul Gandhi ! I asked her why? She whispers ... He's handsome ! pic.twitter.com/k3wUaSMKfE
— Dipali Sikand (@SikandDipali) December 25, 2017
इस ट्विट को राहुल गांधी ने री-ट्वीट करते हुए दादीमां को जन्मदिन के साथ-साथ क्रिसमस की भी बधाई दी। राहुल ने दीपाली से कहा कि दादीमां को उनकी तरफ से वे गले लगा लें।
Dear Dipali, Please wish your beautiful grandmother a very happy birthday and a merry Xmas. Please also give her a big hug from me. Best, Rahul. https://t.co/lcp8NUa8Di
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 25, 2017
बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान भी एक दिलचस्प मामला सामने आया था। भरूच में रोडशो के दौरान तो एक युवती राहुल की गाड़ी पर ही चढ़ गई थी। राहुल ने भी युवती को ऊपर बुलाया और उसके साथ सेल्फी ली थी।