Advertisement

गुजरात: अमित शाह ने कहा, आम आदमी पार्टी है ‘शहरी नक्सली पार्टी’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को ‘‘शहरी नक्सली पार्टी’’ बताया और...
गुजरात: अमित शाह ने कहा, आम आदमी पार्टी है ‘शहरी नक्सली पार्टी’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को ‘‘शहरी नक्सली पार्टी’’ बताया और कहा कि अगर वलसाड लोकसभा सीट से विपक्षी उम्मीदवार जीतता है तो क्षेत्र में माओवादी खतरा बढ़ जायेगा। ‘आप’ कांग्रेस के साथ गठबंधन में गुजरात में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने वलसाड से अनंत पटेल को मैदान में उतारा है।

वंसदा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार धवल पटेल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस और शहरी नक्सली पार्टी ‘आप’ इस आदिवासी क्षेत्र की शांति को भंग करने के लिए एक साथ आए हैं। क्या आप चाहते हैं कि वलसाड में जबरन वसूली शुरू हो? क्या आप हमारे वन क्षेत्रों में नक्सलवाद को सिर उठाने देंगे? यदि उनका उम्मीदवार जीतता है तो यहां नक्सलवाद और शहरी नक्सलवाद शुरू हो जायेगा।’’

शाह ने दावा किया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान टीकाकरण अभियान के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘‘दुष्प्रचार’’ के कारण कई आदिवासियों की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी ने आदिवासियों से टीका नहीं लगवाने को कहा और इसे मोदी वैक्सीन करार दिया। हालांकि, दोनों भाई-बहन (प्रियंका गांधी वाद्रा) ने रात में गुपचुप तरीके से टीका लगवाया था। उन्हें कोविड-19 के समय में भी राजनीति करने में कोई शर्म नहीं आई।’’

शाह ने दावा किया, ‘‘राहुल द्वारा फैलाई गई गलत सूचना पर विश्वास करने वाले कई आदिवासी युवाओं की जान चली गई (क्योंकि उन्होंने टीका नहीं लगवाया था)।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला ‘इंडी’ गठबंधन अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहता है, जैसा कि उसने तेलंगाना और कर्नाटक में किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुस्लिम कोटा को खत्म कर देगी और इसका लाभ दलितों, एसटी और ओबीसी को वापस देगी।वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए, शाह ने कहा कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने वाले चंद्रयान के विपरीत, ‘राहुल यान’ अतीत में 20 बार ‘लॉन्च’ होने में विफल रहा है। उन्होंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस नेता की ओर स्पष्ट संकेत करते हुए कहा, ‘‘सोनिया गांधी ने कल 21वीं बार ‘राहुल यान’ लॉन्च किया लेकिन यह फिर से विफल हो जाएगा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad