Advertisement

आरजेडी की सरकार बनी तो 10 लाख बेरोजगार युवाओं को देंगे नौकरी: तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी दल अपनी अपनी जीत के लिए दावे प्रतिदावे कर रहे हैं...
आरजेडी की सरकार बनी तो 10 लाख बेरोजगार युवाओं को देंगे नौकरी: तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी दल अपनी अपनी जीत के लिए दावे प्रतिदावे कर रहे हैं वहीं वोटरों को लुभाने के लिए नित नई घोषणाएं भी की जा रही है। इसी बीच चुनाव नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो वे 10 लाख नौकरी देंगे।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा की मैं बिहार के युवाओं से कहना चाहता हूं कि जब आरजेडी को मौका मिलेगा और जब सरकार बनेगी तो जो पहली कैबिनेट बैठक होगी उसमें पहले हस्ताक्षर से लगभग 10 लाख नौकरियां निकाली जाएगीं, ये हमारा वादा नहीं है बल्कि मज़बूत इरादा है।

उन्होंने आगे कहा कि 5 अगस्त को हमने बेरोज़गारी का पोर्टल और एक टोल फ्री या मिस्ड कॉल नंबर जारी किया था उस बेरोज़गारी हटाओ पोर्टल में लगभग 9,47,324 बेरोज़गार युवा ने अपने बायोडाटा के साथ पंजीकृत किया है। वहीं मिस्ड कॉल नंबर पर 13,11,626 लोगों ने मिस्ड कॉल करके पंजीकृत किया।

तेजस्वी यादव ने बिहार में कितने पद खाली हैं इसका विवरण दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में 2.5 लाख कर्मियों की आवश्यकता है जबकि 50 हजार पुलिसकर्मियों का पद बिहार में रिक्त है। 

इससे एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में उद्योग-धंधों को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि 15 वर्षों में बिहार काफी पीछे चला गया है। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad