Advertisement

बिहार उपचुनाव:राजद ने सत्तारूढ़ एनडीए से बोचहां विधानसभा सीट छीनी, अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36 हजार से ज्यादा वोटों से दी शिकस्त

बिहार में विपक्षी राजद ने शनिवार को बोचहां विधानसभा सीट सत्तारूढ़ राजग से छीन ली और उसके उम्मीदवार...
बिहार उपचुनाव:राजद ने सत्तारूढ़ एनडीए से बोचहां विधानसभा सीट छीनी, अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36 हजार से ज्यादा वोटों से दी शिकस्त

बिहार में विपक्षी राजद ने शनिवार को बोचहां विधानसभा सीट सत्तारूढ़ राजग से छीन ली और उसके उम्मीदवार अमर पासवान ने भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी 36 हजार से अधिक के मतों के बड़े अंतर से हराया। इस सीट को वीआईपी की अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था।

राजद उम्मीदवार अमर पासवान, जिनके पिता मुसाफिर पासवान की मृत्यु के कारण उपचुनाव हुआ था, को 82562 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को केवल 45,909 मत मिले। निष्कासित राज्य मंत्री मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)की गीता कुमारी, जिसके टिकट पर मुसाफिर पासवान ने 2020 में सीट जीती थी, 29,279 मतो के साथ तीसरे स्थान पर रही।

सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही अमर पासवान लगातार बढ़त बनाए हुए थे। फाइनल नतीजों में भी उन्होंने जीत दर्ज की जबदकि कांग्रेस 6वें स्थान पर रही। कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 जबकि नोटा को 2967 वोट मिले। कुल 25 राउंड की काउंटिंग हुई।

बीजेपी से पंगा लेकर मुकेश सहनी बोचहां उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की जिद पर अड़े हुए थे। इसने दोनों पार्टियों के बीच पहले से जारी खाई को और बढ़ाने का काम किया। इसी कारण उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था। इस सीट को वीआईपी की अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था। इससे पहले विधान परिषद चुनाव में भी मुकेश सहनी की पार्टी खाता नहीं खोल पाई थी। अब बोचहां में भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad