Advertisement

लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, जानें आपके राज्य में कब होगा मतदान, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव...
लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, जानें आपके राज्य में कब होगा मतदान, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और झारखंड में उपचुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों में 23 जून को उपचुनाव कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग  ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 26 जून को होगी। चुनाव आयोग ने पंजाब की संगरूर, यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। संगरूर सीट भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी। वहीं, रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा के बाद खाली हुई है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव सांसद चुने गए थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

इसके अलावा त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे। राजेंद्र नगर सीट राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। चड्ढा ने राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

तारीखों की घोषणा से पहले आज शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि वह और पार्टी के सहयोगी संजय पवार गुरूवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राउत ने मंगलवार को कहा था कि शिवसेना के कोल्हापुर जिला अध्यक्ष संजय पवार 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के दूसरे उम्मीदवार होंगे। राउत ने कहा कि शिवसेना राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दोनों पर जीत सुनिश्चित करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad