उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। फूलपुर सीट पर सपा के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल 59,613 वोटों से जीत गए हैं। वहीं, गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद ने भाजपा के उपेंद्र शुक्ला को 21,881 वोटों से हरा दिया है। नतीजों में भाजपा को झटका लगा है क्योंकि उसके दो गढ़ उसके हाथ से निकल गए हैं। लेकिन उससे भी बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है।
दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस ने गोरखपुर लोकसभा सीट पर सुरहिता करीम और फूलपुर में मनीष मिश्रा को उतारा था।
Congress candidates from #Phulpur and #Gorakhpur Lok Sabha seats have lost their deposits. #UPByPolls pic.twitter.com/Bq0OjfPixF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, ‘उपचुनावों के नतीजों से साफ है कि वोटर भाजपा से नाराज हैं और वो उस गैर-भाजपा उम्मीदवार को ही वोट देंगे, जिसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा होगी। कांग्रेस की जहां तक बात है तो हम पार्टी को यूपी में फिर से खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘
बता दें कि यह सीट पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास थी वहीं गोरखपुर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ रहा है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। यह नतीजा अपेक्षित नहीं था। हम इसकी जल्द समीक्षा करेंगे। मैं विजयी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं।‘
वहीं, अपने इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर लोकसभा सीट पर जीत दिलाने में नाकाम रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि बसपा का वोट सपा को इस तरह ट्रांसफर हो जाएगा।'
चुनाव से पहले बसपा ने सपा को समर्थन दिया था, जिसका साफ असर चुनाव परिणामों में देखने को मिला।