गुजरात में राज्य सभा के दो सांसदों के निधन से रिक्त हुई संसद के उच्च सदन की दो सीटों पर आज सत्तारूढ़ भाजपा के दोनो प्रत्याशियों रामभाई एच मोकरिया और दिनेश जे अनावड़िया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
इन सीटों पर ज़रूरत पड़ने पर एक मार्च को उपचुनाव मतदान होना था। पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत किसी अन्य के उम्मीदवारों के नामांकन नहीं करने के कारण आज निर्वाचन अधिकारी सी बी पंड्या ने उक्त दोनो भाजपा प्रत्याशियों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया।
इनमे एक सीट पिछले साल जून में चुनाव जीतने के बाद कोरोना के कारण दिसम्बर में चल बसे भाजपा के सांसद अभय भारद्वाज के निधन से और दूसरी क़रीब तीन साल तक के कार्यकाल के बाद कोरोना संक्रमण के कारण ही मौत का शिकार बने दिग्गज कांग्रेस नेता और सांसद अहमद पटेल के निधन से रिक्त हुई थी। विधानसभा के मौजूदा अंकगणित के चलते भाजपा का इन दोनो सीटों पर जीतना तय माना जा रहा था और इसीलिए किसी भी विपक्षी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा था।
भाजपा ने श्री भारद्वाज की सीट पर रामभाई एच मोकरिया को और दूसरी सीट पर दिनेश जे अनावड़िया को उम्मीदवार बनाया था। श्री मोकरिया का कार्यकाल लगभग साढ़े पांच साल और श्री अनावड़िया का क़रीब तीन साल होगा।