Advertisement

गुजरात: आज नामांकन का आखिरी दिन, अल्पेश राधनपुर से, तो जिग्नेश बनासकांठा से भरेंगे पर्चा

गुजरात में सियासत की सरगर्मियां अपने चरम पर है। सोमवार को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का...
गुजरात: आज नामांकन का आखिरी दिन, अल्पेश राधनपुर से, तो जिग्नेश बनासकांठा से भरेंगे पर्चा

गुजरात में सियासत की सरगर्मियां अपने चरम पर है। सोमवार को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन है। इस दौरान कई दिग्गज उम्मीदवार आज अपना पर्चा भरेंगे। इनमें उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के खिलाफ जीवन भाई पटेल पर्चा भरेंगे। तो वहीं ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस की ओर से राधनपुर से पर्चा दाखिल करेंगे। 

जबकि दलित नेता जिग्नेश मेवाणी बनासकांठा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक इस सीट पर किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरण में मतदान होंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad